MP

7 फेज़ में होने है लोकसभा चुनाव, विपक्ष ने उठाए सवाल, कहा- बड़ी जेब वाली पार्टी को फायदा मिलेगा

Author Picture
By Meghraj ChouhanPublished On: March 17, 2024

चुनाव आयोग ने बीतें कल लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किया है। चुनाव आयोग ने बताया कि इस बार चुनाव कुल 7 फेज में होने है। आपको बता दें कि देश में 19 अप्रैल से लोकसभा चुनाव का पहला चरण शुरू होगा और 1 जून को आखिरी और सातवां चरण होगा। इसके साथ ही 4 जून को नतीजे आ जाएंगे।

‘बड़ी जेब वाली पार्टी को फायदा मिलेगा’

लोकसभा चुनाव की तारीखों पर विपक्ष ने जमकर सवाल उठाए है। माना जा रहा है कि लोकसभा चुनाव के इस शेड्यूल पर विपक्ष का मानना है कि इस तरह से चुनाव होने से बीजेपी को फायदा होगा। इस पर TMC नेता और पश्चिम बंगाल की फाइनेंस मिनिस्टर चंद्रिमा भट्टाचार्य ने कहा कि 7 फेज तक चुनाव को खींचने से बड़ी जेब वाली पार्टी को फायदा मिलेगा।

‘देश का विकास रुक जाएगा’
7 फेज़ में होने है लोकसभा चुनाव, विपक्ष ने उठाए सवाल, कहा- बड़ी जेब वाली पार्टी को फायदा मिलेगा

इसके साथ ही कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि यह चुनाव 3 से 4 फेज में हो सकते थे। 7 फेज का मतलब है कि मोदी को पूरे देश में घूमना है। इससे उनको प्रचार के लिए ज्यादा मौका मिलेगा। उन्होंने आगे कहा कि मैंने 12 इलेक्शन लड़े हैं। कोई भी 46 दिन तक नहीं चला। कई इलेक्शन तो 4 फेज तक ही चले हैं। कभी-कभी तो एक ही फेज में पूरा इलेक्शन हो गया था। 70 से 80 दिन तक आचार संहिता लगाना गलत है। इससे देश का विकास रुक जाएगा। तीन या चार फेज में चुनाव हो जाते तो आचार संहिता कम समय के लिए लगती।