लोकसभा चुनाव 2024 : तीसरे दौर की वोटिंग जारी, पीएम मोदी, शिवराज सिंह चौहान, अखिलेश यादव सहित कई दिग्गजों ने किया मतदान

Author Picture
By Ravi GoswamiPublished On: May 7, 2024

लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे दौर का मतदान जारी है। इस चरण में 11 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की 93 सीटों पर मतदान किए जा रहे हैं। जहां सुबह 9 बजे तक 10.5 प्रतिशत वोटिंग दर्ज की गई है। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अहमदाबाद में जाकर मतदान किया । पीएम के अलावा शिवराज सिंह चौहान, अमित शाह, सपा प्रमुख अखिलेश यावद सहित कई दिग्गजों ने मतदान किया है।


पीएम ने वोटिंग के बाद मींिडया से चर्चा की और कहा कि मतदाता अधिक से अधिक संख्या में मतदान कर वोटिंग का नया रिकॉर्ड बनाएं। प्रधानमंत्री ने हिंदी,अंग्रेजी और गुजराती सहित विभिन्न क्षेत्रीय भाषाओं में मतदाताओं से अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील करते हुए एक्स पर पोस्ट किया और कहा कि आप सभी की सक्रिय भागीदारी लोकतंत्र के इस महोत्सव की रौनक को और बढ़ाएगी।

गौरतलब है तीसरे दौर में कई दिग्गजों की किश्मत दांव पर है। इनमें से मुख्य रूप से केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह अहमदाबाद से तो एमपी के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान विदिशा से उम्मीदवार है। कन्नौज से सपा प्रमुख अखिलेश यादव मैदान में है। वहीं गुना शिवपुरी विधानसभा से केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया चुनाव लड़ रहें है।