Lok Sabha Election Gujarat Result : बनासकांठा में कांग्रेस की जीत, गेनीबेन ठाकोर ने बीजेपी की रेखा चौधरी को 30 हजार वोटों से हराया

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: June 4, 2024

Lok Sabha Election Gujarat 2024 Results ; बनासकांठा से कांग्रेस की गेनीबेन ठाकोर जीत, बीजेपी की रेखा चौधरी को 30 हजार वोटों से हराया

कांग्रेस की गेनीबेन ठाकोर ने मंगलवार को गुजरात की बनासकांठा लोकसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की रेखा चौधरी को 30,000 वोटों से हराया, जिसका लक्ष्य तीसरी बार गुजरात की सभी 26 सीटें जीतना था। शुरुआती रुझानों में, कांग्रेस गुजरात की चार सीटों पर आगे चल रही थी, लेकिन ठाकोर अंततः अपनी पार्टी की ओर से एकमात्र विजेता बनकर उभरीं।

बनासकांठा भाजपा का गढ़ रहा है। राजनीतिक विशेषज्ञों ने ठाकोर की जीत का श्रेय उनके जमीनी स्तर पर मजबूत जुड़ाव और प्रभावशाली ठाकोर समुदाय के बीच समर्थन को दिया, कांगेस कि एक मात्र महिला विधायक गनीबेन रहीं है। जिसकी बनासकांठा में अच्छी खासी मौजूदगी है।

कांग्रेस 2014 और 2019 के लोकसभा चुनावों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के गृह राज्य गुजरात में कोई भी सीट जीतने में विफल रही। गुजरात कि एक मात्र एसी लोकसभा सीट रही बनासकांठा जिसने पूर्व लोकसभा चुनाव में अत्यधिक वोट को हांसिल किया था। 2009 में, कांग्रेस ने गुजरात की 26 सीटों में से 11 और भाजपा ने 14 सीटें जीती थीं।