Lok Sabha Chunav 2024 Results Live : शुरूआती रूझानों में NDA को 287 सीटों के साथ बहुमत, विपक्षी I.N.D.I.A गुट 225 सीट पर आगे

Ravi Goswami
Published:

लोकसभा चुनाव 2024 के परिणाम का शुरूआती रूझान सामने आ गए है। जहां एनडीए को 290 से ज्यादा पर बढ़त दिख रहा है। तो वहीं कांग्रेस 219 सीटों पर आगे है। यूपी की बात करें तो समाजवादी पार्टी ने अच्छा प्रदर्शन करती हुई दिख रही है। जहां 37 सीटों पर आगे है। साथ ही हॉट सीट अमेठी से स्मृति इरानी पीछे चल रही है।