LokSabha Delhi : ‘AAP’ ने अपने 4 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा, पश्चिमी दिल्ली से महाबल मिश्रा, कुलदीप कुमार…

Ravi Goswami
Published:
LokSabha Delhi : 'AAP' ने अपने 4 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा, पश्चिमी दिल्ली से महाबल मिश्रा, कुलदीप कुमार...

दिल्ली में आम आदमी पार्टी ने अपने चार प्रत्याशियों का एलान कर दिया है. बता दें आप इस बार इंडिया गठबंधन के साथ चुनाव लड़ रही है . जिसमें राजधानी की कुल 9़ लोकसभा सीटों में से 4 पर आप और 3 पर कांग्रेस चुनाव लड़ेगी .

आम आदमी पार्टी की घोषणा के मुताबिक नई दिल्ली से सोमनाथ भारती, पश्चिमी दिल्ली से महाबल मिश्रा, पूर्वी दिल्ली से कुलदीप कुमार और साउथ दिल्ली सहीराम को उम्मीदवार बनाया गया है. चारों उम्मीदवार आम आदमी पार्टी के पुराना कार्यकर्ता और नेता रहे हैं. इन पर अब पार्टी ने आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर भरोसा जताया है.

इससे पहले आम आदमी पार्टी के पीएसी (पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी) की बड़ी बैठक हुई. बैठक में लोकसभा उम्मीदवारों के नाम को लेकर चर्चा के बाद दिल्ली की चार सीटों को लेकर उम्मीदवारों का ऐलान किया गया. दिल्ली के अलावा आम आदमी पार्टी गुजरात, पंजाब और हरियाणा के उम्मीदवारों का भी ऐलान कर सकती है.