कश्मीर घाटी में आज शाम से लॉकडाउन लागू , 502 नए मामले आये सामने

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: July 22, 2020
UP lockdown

नई दिल्ली: कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए जम्मू-कश्मीर प्रसाशन ने बांदीपोरा जिले को छोड़कर बाकि पुरे कश्मीर घाटी में 6 दिन का लॉकडाउन जारी किया है। बता दे कि बुधवार यानि 22 जुलाई शाम से 27 जुलाई तक लॉकडाउन जारी रहेगा। साथ ही सभी संबंधित अधिकारियों को लॉकडाउन में शक्ति बरतने के आदेश दिए गए है।


अधिकारियों ने बताया कि छह दिन बाद स्थिति की समीक्षा की जाएगी। घाटी में बुधवार को कोविड-19 के 502 नए मामले सामने आए थे। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार जम्मू-कश्मीर में कोविड-19 के कुल 15,258 मामले सामने आए हैं।

इसके साथ ही देश में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को मत्ते-नज़र रखते हुए इस साल अमरनाथ यात्रा भी रद्द करनी पड़ी। मंगलवार को जम्मू-कश्मीर राज भवन की ओर से जारी बयान में कहा गया है, “वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए, श्री अमरनाथजी श्राइन बोर्ड ने तय किया है कि इस साल श्री अमरनाथजी यात्रा को आयोजित और संचालित करना उचित नहीं है और खेदपूर्वक इस यात्रा को रद्द करने का फैसला किया गया है।