उज्जैन में 19 अप्रैल से आगे बढ़ा लॉकडाउन, सिर्फ इन दुकानों को खोलने की है इजाज़त

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: April 17, 2021

उज्जैन: उज्जैन में कोरोना की स्थति को देखते हुए सरकार लगातार सख्ती दिखती हुई नजर आ रही हैं। अभी हाल ही में खबर सामने आई है कि उज्जैन में 19 अप्रैल तक चलने वाले लॉकडाउन को बढ़ा दिया गया है। इस को बढ़ा कर प्रशासन ने 26 अप्रैल तक कर दिया है। बताया जा रहा है कि उज्जैन क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक में जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने इसको लेकर ये निर्णय लिया है। अब ये कर्फ्यू अगले आदेश तक 26 अप्रैल सुबह 6 बजे तक के लिए बढ़ा दिया गया है। साथ ही शादियों के सीजन को देखते हुए इस बार शादियों के सामान की खरीदी के लिए कुछ दुकानों को छूट दी गई है। जिसके मुताबिक, सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए दुकाने खोली जा सकेगी। इसकी जानकारी खुद कलेक्टर द्वारा दी गई है।