PM Modi Live: ‘कांग्रेस के घोषणा पत्र में मुस्लिम लीग की छाप..’ बस्तर में PM मोदी ने विपक्ष पर साधा निशाना

Ravi Goswami
Published:

प्रधानमत्री नरेंद्र मोदी चुनाव छत्तीसगढ़ में चुनावी सभा को संबोधित कर रहें है। प्रधानमंत्री के पहुंचने के बाद बीजेपी नेताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया है। साथ ही रैली को लेकर संगठन की तरफ से भी जबरदस्त तैयारी की गई है। रैली स्थल पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। बता दें बक्सर है। यह नक्सलियों का गढ़ माना जाता है।

पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस के समय में देश की पहचान भ्रष्टाचार की वजह से थी। 2014 से पहले लाखों करोड़ों रुपए का भ्रष्टाचार होता था। बीजेपी सरकार ने व्यवस्था बदल दी है। पहले रुपए एक भेजो और 15 पैसे पहुंचेए ये जादू का खेल खत्म हो गया है।

प्रधानमंत्री ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस की सरकार होती तो पूरे पैसे खा जाते और 2014 से पहले भ्रष्टाचार शीर्ष पर था। भ्रष्टाचार का हवाला देते हुए कहा कि सबसे ज्यादा नुकसान गरीब का होता है। गरीबी क्या होती है मुझे पता है। पीएम ने राममंदिर का भी जिक्र करते हुए कहा कि कांग्रेस राम मंदिर बनने से खुश नहीं है ।