वापस पटरी पर लौटी जिंदगी, जल्द ही बिना रिजर्वेशन के भी कर सकेंगे ट्रेन में सफर

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: February 17, 2021

नई दिल्ली। रेलवे अपने यात्रियों की सुविधा के लिए अब 35 अनारक्षित मेल व एक्सप्रेस ट्रेनों की शुरुआत कर रहा है। आपको बता दे कि, ट्रेन में यात्रियों की बढ़ती संख्या और यात्री सेवाओं में निरंतर बढ़ोतरी करते ही जा रहा है, जिसके चलते अब रेलवे ने ये कदम उठाया है। हालांकि यह सुविधा कुछ चुनिंदा रेलगाड़ियों में ही उपलब्ध होगी।

वहीं इस मामले में रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट कर जानकारी देते हुए कहा कि, “यात्री सेवाओं में निरंतर बढ़ोत्तरी करते हुए भारतीय रेल 35 अनारक्षित मेल व एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेनों की शुरुआत आगामी 22 फरवरी से करने जा रही है।”

आपको बता दे कि, वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की वजह से अभी केवल स्पेशल ट्रेनों में सिर्फ आरक्षित टिकट (रिजर्वेशन) होने पर ही यात्रा की अनुमति थी। लेकिन अब यात्री केवल टिकट लेकर भी ट्रेनों में यात्रा कर सकेंगे। इसके लिए उत्तर रेलवे 35 अनारक्षित मेल और एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेनें चलाएगा। इस बारे में उत्तर रेलवे के प्रवक्ता दीपक कुमार ने मंगलवार को कहा था कि यात्रियों की सुविधा के लिए 22 फरवरी से 35 अनारक्षित विशेष रेलगाड़ियों का परिचालन शुरू किया जाएगा।