वृक्षों के बिना जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती : विनय बाकलीवाल

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: July 20, 2020

इंदौर : अखिल भारतीय ब्रम्ह समागम कल्याण समिति की जया तिवारी द्वारा हरियाली अमावस्या पर पौधा रोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर आज उषा नगर के शिव मंदिर प्रांगण में शहर कांग्रेस अध्यक्ष विनय बाकलीवाल जी के अतिथि मैं फलदार पौधों का रोपण किया गया। इस अवसर पर शहर अध्यक्ष विनय बाकलीवाल ने कहा की संयोग की बात है कि 20 वर्षो बाद सोमवती अमावस्या सावन महीने मैं आयी,यह एक बड़ा दुर्लभ योग बना है।

उन्होंने कहा कि पर्यावरण को संरक्षित किए बिना जल संचयन की बात करना बेमानी होगी,कहा कि प्राकृतिक आपदाओं से बचने के लिए हम सभी को पौधे लगाने चाहिए,जिससे धरा को सुरक्षित किया जा सके,कहा कि वृक्षों के बिना जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती,ऐसे में जरूरी है कि सभी अधिक से अधिक पौधे लगाएं। इस अवसर पर भंवर शर्मा,सरिता काले,सुनीता शर्मा,सपना दुबे,कल्पना पांडे,रेणु पाटिल,सुनीता शिंदे,धर्मेंद्र गेंदर आदि मौजूद थे।