बीजेपी मे विधानसभा की सदस्यता छोड़कर शामिल होना तपस्या और साधना है- शिवराज सिंह चौहान

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: July 17, 2020

भोपाल: मध्यप्रदेश कांग्रेस को एक और झटका सुमित्रा देवी ने कोंगरी छोड़ बीजेपी में हुई शामिल। 22 विधायकों के इस्तीफा देने के बाद अब सुमित्रा देवी ने विधायक दल से इस्तीफा दे दिया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सुमित्रा देवी का स्वागत करते हुए कहा कि, बीजेपी मे विधानसभा की सदस्यता छोड़कर शामिल होना तपस्या और साधना है। सुमित्रा देवी ने कहा कि कांग्रेस मे लोगो का दम घुट रहा है डूबता हुआ जहाज है कांग्रेस। साथ ही सुमित्रा देवी ने कहा,-कांग्रेस मे लोगो का दम घुट रहा है डूबता हुआ जहाज है कांग्रेस। दिल्ली और भोपाल में एक जैसे हाल एक ही परिवार का अध्यक्ष कभी सोनिया गांधी अध्यक्ष कभी राहुल गांधी अध्यक्ष, मोहम्मद की टोपी अहमद के सिर अहमद की टोपी मोहम्मद के सिर। साथ ही उन्होंने बयान दिया कि इन 15 महीनो में मेरा ट्रांसफर नहीं हुआ।
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस एक डूबता जहाज हैं, कांग्रेस नेतृत्व हीन हैं इसलिए लोग कांग्रेस छोड़ रहे हैं। नरोत्तम मिश्रा ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि कमलनाथ को सिर्फ पैसे की संस्कृति नजर आती है, कांग्रेस हमारे 2 MLA ले गई थी। कांग्रेस की संस्कृति 1 मैन शो की हैं, कमलनाथ सब बनना चाहते हैं। इमरजेंसी लगाने वाले प्रजातंत्र की बात करें तो हास्यास्पद पर लगती है