महाकाल की सुरक्षा में चूक, दर्शन के लिए वेंटिलेशन से कूदे कई श्रद्धालु, VIDEO हुआ वायरल

Author Picture
By Srashti BisenPublished On: June 6, 2024

महाकाल मंदिर में दर्शन के लिए आए श्रद्धालुओं के वेंटीलेशन विंडो से अवैध प्रवेश का वीडियो सामने आया हैं। इससे मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठे हैं। मंदिर में 24 घंटे निजी सुरक्षा गार्ड, कर्मचारी, और पुलिस तैनात रहते हैं, साथ ही सीसीटीवी कैमरों से भी निगरानी होती है।

बीते शनिवार को यह वीडियो वायरल हुआ। मंदिर समिति ने इस घटना के बाद वेंटीलेशन विंडो पर ग्रिल लगाकर उसे बंद कर दिया है।

महाकाल की सुरक्षा में चूक, दर्शन के लिए वेंटिलेशन से कूदे कई श्रद्धालु, VIDEO हुआ वायरल

शॉर्टकट के चक्कर में कूदे श्रद्धालु महाकाल मंदिर में कार्तिकेय मंडपम से ऊपर जाने वाले रास्ते पर यह वेंटीलेशन विंडो है। यहां से कूदकर गणेश मंडपम जाने वाले युवकों का वीडियो किसी दर्शनार्थी ने बनाया और यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा। और इसके साथ ही महाकाल मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठने लगे।

महाकाल मंदिर समिति ने क्या कहा?

महाकाल मंदिर समिति के प्रशासक मृणाल मीना ने बताया कि वीडियो पुराना है। हलाकि इस घटना के सामने आने के तुरंत बाद ही वेंटीलेशन विंडो को बंद कर दिया गया।