लालवानी ने एडीजी संजय से की बात, कहा- सिक्योरिटी केमरो का इंटीग्रेटेड कमांड सेंटर बनाए जाए

Author Picture
By Suruchi ChircteyPublished On: September 9, 2021

Indore News : सांसद शंकर लालवानी की आईजी से मुलाकात का असर दिखने लगा है। बुधवार को पुलिस के बड़े अधिकारी सड़कों पर नज़र आए। पूर्वी क्षेत्र के एसपी आशुतोष बागड़ी अपनी टीम के साथ शहर में निकले और सांसद शंकर लालवानी से मिलने कार्यालय पहुंचे। वहां अधिकारियों की सांसद लालवानी से चर्चा में सिक्योरिटी कैमरों से सम्बंधित विषय सामने आया। दरअसल, शहर में लगे कुछ कैमरे नगर निगम द्वारा लगाए गए हैं वहीं कुछ कैमरे पुलिस विभाग के रेडियो विभाग द्वारा ऑपरेट किए जाते हैं।

जिसके बाद सांसद लालवानी ने मध्यप्रदेश पुलिस के एडीजी, दूरसंचार संजय झा से बात की और सिक्योरिटी कैमरों के बारे में चर्चा की। इसके बाद सांसद लालवानी ने एडीजी झा से बात की और उन्हें इंदौर आने का सुझाव दिया और जल्द ही संभागायुक्त, कलेक्टर, डीआईजी, नगर निगम समेत बड़े अधिकारियों की बैठक आयोजित करने के लिए कहा। सांसद ने कहा कि सिक्योरिटी कैमरों के लिए एक इंटीग्रेटेड कमांड सेन्टर चाहिए जिससे इंदौर ज़्यादा सुरक्षित होगा।