कुलभूषण जाधव को मिली राहत, इंटरनेशनल दबाव में झुका पाकिस्तान

Akanksha
Published:

नई दिल्ली। पकिस्तान की जेल में बंद भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव को एक बड़ी राहत मिली है। आपको बता दें कि, पाकिस्तान ने कुलभूषण जाधव को अंतरराष्ट्रीय न्यायालय (international court) के फैसले के मुताबिक अपील करने का अधिकार देने के लिए संसद के संयुक्त सत्र में एक विधेयक पारित किया है। आपको बता दें कि, इससे पहले कोर्ट ने पाकिस्तान को बिना देरी के भारत को राजनयिक पहुंच मुहैया कराने को भी कहा था।

ALSO READ: शे पेलेस, लेह लद्दाख की अनोखी यात्रा: नीरज राठौर

गौरतलब है कि भारतीय नौसेना के रिटायर्ड अधिकारी कुलभूषण जाधव पर पाकिस्तान की एक सैन्य अदालत ने जासूसी और आतंकवाद के आरोप लगाए है। जिसकी वजह से ही उन्हें अप्रैल 2017 में मौत की सजा सुनाई थी। जिसके बाद भारत ने इंटरनेशनल कोर्ट का रुख किया था। हेग स्थित अंतरराष्ट्रीय अदालत ने जुलाई साल 2019 में दिए फैसले में कहा था कि, पाकिस्तान कुलभूषण जाधव को दोषी ठहराने के फैसले और सजा की प्रभावी तरीके से समीक्षा और पुनर्विचार करे।

साथ ही अंतरराष्ट्रीय अदालत ने पाकिस्तान को बिना देरी के भारत को राजनयिक पहुंच मुहैया कराने को कहा था। आईसीजे ने अपने फैसले में कहा था कि पाकिस्तान कूलभूषण जाधव को सैन्य अदालत के फैसले के खिलाफ अपील करने के लिए उचित मंच मुहैया कराये।