पुलिस की मौजूदगी में किया था हर्ष फायर, कई अनियमितताओं के आरोप में मंडी सचिव मुनिया निलंबित

Akanksha
Published on:

इंदौर : कृषि उपज मंडी, इंदौर के सचिव और उपसंचालक मानसिंघ मुनिया काफी दिनों से चर्चा में चल रहे हैं. हालांकि अब उन पर बड़ी गाज गिरी है. संयुक्त संचालक मंडी बोर्ड जिला इंदौर, प्रारंभिक जांच में कई अनियमितता पाए जाने के बाद नतीजा यह निकला कि मुनिया को मध्यप्रदेश राज्य कृषि विपणन बोर्ड के प्रबंध संचालक संदीप यादव ने निलंबित कर दिया है.

बता दें कि मानसिंह मुनिया के निलंबन के बाद अब फिलहाल कृषि उपज मंडी समिति इंदौर का कार्यभार राजेश द्विवेदी (सहायक संचालक मध्यप्रदेश राज्य कृषि विपणन बोर्ड मुख्यालय भोपाल) संभालेंगे. मुनिया के निलंबन के साथ ही यह आदेश भी जारी कर दिया गया है.

इस घटना को लेकर भी आए थे चर्चा में…

दरअसल, 15 अगस्त 2020 को आजादी की 73वीं वर्षगांठ पर मानसिंह मुनिया इस कदर ख़ुश नज़र आए कि उन्होंने हवा में हर्ष फायर कर दिए. यह घटनाक्रम शहर की लक्ष्मी बाई मंडी का है. इस घटना में मानसिंह सहित 2 अन्य लोगों पर भी मामला दर्ज हुआ था. लाइसेंस बंदूक से 15 अगस्त को झंडातोलन के दौरान मंडे सचिव के साथ ही नारायण सिंह और भोला प्रसाद ने भी हर्ष फायर किया था. बाद में आर्म्स एक्ट के तहत सभी के ख़िलाफ़ पुलिस ने केस दर्ज किया था. बता दें कि इस घटना को पुलिस की मौजूदगी में ही अंजाम दिया गया था.