चिकित्स शिक्षा मंत्री और कलेक्टर की शानदार पहल, योगा केंद्र बनाया कोवीड केयर सेंटर

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: April 25, 2021

चिकित्स शिक्षा मंत्री सारंग और कलेक्टर लवानिया की शानदार पहल से नरोन्हा प्रशासन अकादमी में योगा केंद्र को कोवीड केयर सेंटर बनाया गया है। जिसकी तस्वीर सामने आई है। इस तस्वीर को देख कोरोना से लड़ने में काफी ज्यादा मदद मिल सकती है। दरअसल, इन दिनों कोरोना से लड़ने के लिए हर कोई काफी कुछ कर रहा है। ऐसे में सबसे ज्यादा कारगर चीज़ योगा है जो कोरोना से लड़ने में लाफ़ी ज्यादा सहायक साबित हो रहा है।


बता दे, योगा सेंटर की वीडियो नही है यह है शाहपुरा में संचालित 300 बेड का कोविड केयर सेंटर। इसमें बिना लक्षण वाले कोरोना पॉजिटिव मरीजों को रखा जाता है। यहां सुबह – शाम योगा का अभ्यास कराया जा रहा है। इसी वजह से मरीजों का ऑक्सीजन लेबल भी मेंटेन है। मानसिक रूप से मजबूती भी मरीजों को मिल रही है। स्वास्थ होकर यह सभी लोग भोपाल के सभी होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों को अपने अनुभवों को बताएंगे और कोरोना वैरियर्स बनकर भोपाल में सबकी मदद भी करेंगे।