शिवराज-महाराज की सभाओं का कांग्रेस ने मांगा हिसाब, कहा- सरकार बताए कहां से हो रहा खर्च ?

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: September 14, 2020

ग्वालियर : प्रदेश कांग्रेस के मीडिया प्रभारी (ग्वालियर-चम्बल संभाग) के.के.मिश्रा ने विधानसभा उपचुनाव क्षेत्रों में मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह व सांसद श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की हो रही सभाओं पर प्रश्नचिन्ह लगाते हुए कहा है कि विकास कार्यों के लोकार्पण व भूमिपूजन के सरकारी दौरों के नाम पर इन यात्राओं का पूरी तरह भाजपाईकरण हो रहा है ? लिहाज़ा, राज्यसरकार स्पष्ट करे कि ये राजनैतिक यात्राएं सरकारी हैं या भाजपा संगठन की और इनका खर्च कौन उठा रहा है?

मिश्रा ने कहा कि इन यात्राओं को सरकारी खर्च पर किया जा रहा है,सरकारी विमान,हेलीकॉप्टर का दुपयोग,वातानुकूलित मंच व्यवस्था,प्रचार-प्रसार,न्यूज़ चैनलों पर भाषणों का जनसंपर्क विभाग के माध्यम से प्रसारण सरकारी स्तर पर हो रहा है,मंच पर भाजपा नेताओं,पूर्व विधायकों के संबोधन, संभावित प्रत्याशियों के मुख्यमंत्री परिचय करवा रहे हैं,यही नहीं मंच से सभा का संचालन भी भाजपा नेता ही कर रहे हैं! सरकारी खर्च पर हो रही इन सभाओं में विकास कार्यों,लोकार्पण,भूमिपूजन आदि की बातें न कर ” “विकासपुरुष पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ से भयभीत मुख्यमंत्री व श्री सिंधिया उनके ख़िलाफ़ अमर्यादित भाषा का उपयोग कर अपने वैचारिक-राजनैतिक स्तर का प्रदर्शन कर रहे हैं,जो अनुचित होकर एक सरकारी कार्यक्रम में कई प्रोटोकाल का हिस्सा है?

शिवराज-महाराज की सभाओं का कांग्रेस ने मांगा हिसाब, कहा- सरकार बताए कहां से हो रहा खर्च ?

मिश्रा ने अपरोक्ष रूप से भाजपा की सदस्यता ले चुके नौकरशाहों को चेतावनी भरे लब्जों में कहा है कि मात्र कुछ दिनों के लिए भाजपा की कठपुतली न बनें अन्यथा आने वाला समय उनके लिए अच्छा नहीं होगा।