किसान आंदोलन पर खट्टर का बड़ा बयान, कहा- जल्द ख़ुलासा करेंगे, कुछ असामाजिक तत्वों ने एंट्री ले ली हैं

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: November 28, 2020

चंडीगढ़ : हरियाणा और दिल्ली की सीमा पर जारी किसान आंदोलन पर एक बार फिर से हरियाणा के मुख़्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि, किसान आंदोलन में असामाजिक तत्वों का भी प्रवेश हो गया है और हम जल्द उनका ख़ुलासा करेंगे. खट्टर ने कहा है कि इस समय स्थिति ऐसी है, जिसके चलते इस बात का ख़ुलासा अभी करना ठीक नहीं होगा. लेकिन समय आने पर ख़ुलासा होगा. 


सीएम खट्टर ने कहा कि सामाजिक तत्वों के संबंध में हमारे हाथों जैसे ही कोई पुख़्ता जानकारी लगेगी तो हम तुरंत इस बात से सबको अवगत कराएंगे. साथ ही खट्टर ने कहा कि कुछ इस तरह के ऑडियो-वीडियो भी वायरल हो रहे हैं, जिसमें कहा जा रहा है कि, ”जब इंदिरा गांधी को ये कर सकते हैं तो मोदी को क्यों नहीं कर सकते हैं.”

शुक्रवार को केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर कह चुके हैं कि किसान संगठनों को 3 दिसंबर के दिन बातचीत करने के लिए प्रस्ताव भीजा गया है. वे इसे स्वीकार करते हैं तो 3 दिसंबर को आपस में बैठकर हम समस्या का हल निकालेंगे. वहीं अगर किसान नया प्रस्ताव देते हैं तो फिर इस पर विचार-विमर्श किया जाएगा. 

खट्टर ने कहा कि, केंद्र सरकार बातचीत के लिए हमेशा तैयार है. हरियाणा के सीएम ने सभी किसानों से अपील करते हुए कहा है कि सभी जायज मुद्दों के लिए केंद्र से सीधे बातचीत करें. आंदोलन इसका जरिया नहीं है. इसका हल बातचीत से ही निकलेगा. साथ ही खट्टर ने किसानों से अपील में कहा कि आंदोलन को समाप्त किया जाए.

प्रदर्शनकारी का वीडियो हुआ था वायरल…

बता दें कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हुआ था और वीडियो में एक शख़्स कहता हुआ नज़र आ रहा था कि, ”3 दिसंबर को होने वाली मीटिंग के इंतज़ार में हैं और हम तब तक यहीं ठहरे हुए हैं. अगर उस मीटिंग के बाद भी कोई हल न होता है तो हम बैरिकेड तो क्या हम तो इनको वैसे ही उठा देंगे. जो हमारे शहीद हुए हैं उधम सिंह कनाडा की धरती पर जाकर उनको ठोंक सकते हैं, गोरो को वहां जाकर ठोंक सकते हैं तो ये दिल्ली तो कुछ भी नहीं है. आगे वह धमकी देते हुए और विवादित भाषा का उपयोग करते हुए कहता है कि, ‘इंदिरा ठोंक दी, मोदी की छाती पे…’