किल कोरोना अभियान: गांवो में पंहुचा राजस्व प्रशासन, 30 ग्राम पंचायतों का किया निरीक्षण

Author Picture
By Rishabh JogiPublished On: May 15, 2021

इंदौर: हातोद तहसील में किल कोरोना अभियान के तहत राजस्व प्रशासन की टीम गाँव गाँव पहुँच रही है। कल और आज दो दिन में एसडीएम हातोद मनीष सिकरवार, तहसीलदार ममता पटेल, और नायब तहसीलदार जयेसप्रताप सिंह ने तहसील की कुल 33 ग्राम पंचायतों में से 30 ग्राम पंचायतों में दस्तक दी।


किल कोरोना अभियान: गांवो में पंहुचा राजस्व प्रशासन, 30 ग्राम पंचायतों का किया निरीक्षण

उन्होंने वहाँ पर ग्राम स्तर पर गठित क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी की बैठक ली। उनसे चर्चा कर उनके दायित्वों से अवगत कराया। एसडीएम सिकरवार ने ग्रामवासियों से कहा कि उनकी जागरूकता कोरोना से बचाव में एक कारगर उपाय है। तहसीलदार ममता पटेल ने ग्राम हँसनाखेड़ी पहुँच कर ग्रामीणों से चर्चा की। उन्होंने समझाइश दी कि गाँव में कोई भी संदिग्ध मरीज़ मिलने पर उसकी कोविड की जाँच कराएं और पंचायत में बने कोविड केयर सेंटर में उसे भेजें।

संदिग्ध मरीज़ को आइसोलेशन में रखना बेहद ज़रूरी है, ताकि परिवार के अन्य सदस्य संक्रमण से बच सकें। हातोद तहसील में प्रत्येक गाँव में आशा कार्यकर्ता और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता की टीम घर-घर जाकर सर्वे कर रही है। सर्वे के दौरान संदिग्ध मरीज़ मिलने पर तत्काल रेपिड रेस्पोंस टीम को सूचित किया जा रहा है और कोविड की जाँच की जा रही है।

किल कोरोना अभियान: गांवो में पंहुचा राजस्व प्रशासन, 30 ग्राम पंचायतों का किया निरीक्षण

तहसीलदार पटेल और टीम जब ग्राम हँसनाखेड़ी पहुँची तो ग्रामीणों ने बताया कि उनके गाँव में आज की स्थिति में एक भी सक्रिय मरीज़ नहीं है। पूर्व में दो मरीज़ कोविड के पाए गए थे, जो अब स्वस्थ हो चुके हैं। इसी तरह ग्राम पंचायत अहीरखेड़ी के ग्राम पालड़ी में कोरोना का एक भी केस नहीं मिला है। यहाँ भी ग्रामवासी कोरोना के प्रति सजग हैं।

तहसीलदार द्वारा आज हातोद तहसील के आगरा, अहिरखेड़ी, सूमथा, अरान्या, शिकांदरी, मुरखेड़ा, करादिया,आकासौधा, हसनाबाद मूरखेड़ा इत्यादि गांवों में क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी की बैठक ली गई।