खरगोन एसडीएम व एसडीओपी का तबादला, भाजपा सरकार का त्वरित न्याय

Akanksha
Published:
खरगोन एसडीएम व एसडीओपी का तबादला, भाजपा सरकार का त्वरित न्याय

खरगोन में 5 अगस्त को श्रीराम भक्तों पर जुल्म करने वाले खरगोन एसडीएम व एसडीओपी पर तबादले की गाज गिरी है। गुरुवार को राजनीतिक हलकों में चली गहमागहमी के बाद दोनों अफसरों को खरगोन से अन्यत्र स्थानांतरित कर दिया गया है। खरगोन भाजपा जिलाध्यक्ष राजेंद्रसिंह राठौर व सांसद गजेंद्र पटेल ने आमजन की भावनाओं से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को अवगत कराते हुए उक्त अफसरों के स्थानांतरण की मांग की थी। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने भी ट्वीट के माध्यम से अपनी नाराजगी व्यक्त की थी। दोनों अफसरों के स्थानांतरण बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने हर्ष जताया है।