केजरीवाल सरकार का बड़ा फैसला, अगले छह महीने में सिर्फ इलेक्ट्रिक व्‍हीकल ही होंगे हायर

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: February 4, 2021
arvind kejrivaal

नई दिल्ली। गुरुवार को राष्ट्रीय राजधानी के सीएम अरविंद केजरीवाल की सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया। केजरीवाल सरकार ने इलेक्ट्रिक वाहनों को लेकर ये फैसला किया है कि, अगले छह महीनों में दिल्‍ली सरकार सिर्फ इलेक्ट्रिक वाहनों को हायर करेगी। साथ ही सीएम केजरीवाल ने सभी युवाओं से अपील करते हुए कहा है कि वे अपनी पहली गाड़ी इलेक्ट्रिक व्‍हीकल ही खरीदें।

दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सरकार ने तय किया है कि अब इलेक्ट्रिक व्‍हीकल पर स्विच कर जाएंगे। अगले छह महीने में इलेक्ट्रिक व्‍हीकल ही हायर किए जाएंगे। सीएम केजरीवाल ने कहा कि वे सभी बड़ी बड़ी कंपनियों से अपील करते हैं कि वे अपने-अपने परिसरों में चार्जिंग स्‍टेशन बनाएं। रेस्‍टोरेंट, कॉमर्शियल कॉम्‍पलेक्‍स, पार्किंग लॉट्स हैं वहां चार्जिंग की सुविधा तैयार करें।

आपको बता दें कि ईकोफ्रेंडली होने के साथ ही इलेक्ट्रिक व्हीकल का रखरखाव पेट्रोल और डीजल वाहनों की अपेक्षा सस्ता होता है। हालांकि इसकी एक बड़ी वजह पेट्रोल और डीजल की रोज बढ़ती कीमत भी है। वहीं, एक रिपोर्ट में बताया गया है कि इलेक्ट्रिक व्हीकल पेट्रोल और डीजल वाहनों की तुलना में 50 फीसदी तक सस्ते पड़ते हैं।