कर्नाटक ने भी कसी ‘लव जिहाद’ पर लगाम, येदियुरप्पा बोले- जल्द कानून लाएगी सरकार

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: November 5, 2020

नई दिल्ली। देश में लव जिहाद को लेकर कई दिनों से विवाद जारी है। जिसके चलते, अब कर्नाटक सरकार बड़ा कदम उठाने की तैयारी कर रही है। दरअसल, कर्नाटक सरकार भी लव जिहाद के खिलाफ कानून लाने की बात कर रही है। बता दे कि, इससे पहले उत्तर प्रदेश, हरियाणा और मध्य प्रदेश में इसके खिलाफ कानून बनाये जाने की चेतावनी दी है। वही, कर्नाटक राज्य के गृह मंत्री बासवराज बोमानी ने व जिहाद को सामाजिक दानव करार देते हुए कहा कि, जल्द ही राज्य सरकार इसको लेकर कानून का इस्तेमाल करेगी।

प्रदेश मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने लव-जिहाद को खत्म करने के लिए सख्त कदम उठाने की घोषणा कर दी है। उन्होंने कहा कि, “हमनें लव जिहाद के चलते धर्म परिवर्तन करने की खबरें अखबार और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में देखी हैं। मैंने इसके बारे में अधिकारियों से चर्चा की है।” उन्होंने कहा कि, “मैं दूसरे राज्यों की बात नहीं करता न मैं इस बारे में जानता हूं, लेकिन कर्नाटक में हम लव जिहाद को खत्म कर देंगे। युवा लड़कियों को लव जिहाद के जरिये प्यार या रुपयों के जरिए लुभाने के मामले को हम गंभीरता से ले रहे हैं। हम इसे खत्म करने के लिए सख्त कदम उठाएंगे।”

बता दे कि, यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने 31 अक्तूबर को ‘लव जेहाद’ के खिलाफ चेतावनी जारी करते हुए कहा कि, ‘सरकार ‘लव जेहाद’ की घटनाएं रोकने के लिए एक सख्त कानून लाने के लिए काम कर रही है।’

वही, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का कहना है कि, प्यार के नाम पर कोई जेहाद नहीं होगा। उन्होंने 2 नवम्बर को कहा कि प्रदेश सरकार राज्य में इसके कथित प्रचलन को रोकने के लिए कानूनी व्यवस्था करेगी।