कुंभ में आये MP के संत कपिल देव की कोरोना से मौत, उड़ रही नियमों की धज्जियां

Author Picture
By Rishabh JogiPublished On: April 15, 2021

हरिद्वार: देशभर में कोरोना महामारी ने कोहराम मचा रखा है, बावजूद इसके 12 वर्षो में एक बार होने वाला हरिद्वार कुंभ भी जोरो शोरों से चल रहा है, लाखो की संख्या में लोग इस कुंभ में भाग ले रहे है, लेकिन इसी बीच कोरोना की इस नई लहर ने तांडव मचाया हुआ है, और ऐसे में एक संत के कोरोना से मरने की खबर सामने आई है।

बता दें कि इस कोरोना महामारी से पहली बार किसी संत की मृत्यु कुंभ के चलने के दौरान हुई है, दरअसल इस बार के हरिद्वार कुंभ में मध्यप्रदेश से निर्वाणी अखाड़ा के महामंडलेश्वर कपिल देव भी आए थे और हालही में कोरोना ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया था जिसके बाद उन्हें देहरादून के कैलाश अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था और अभी खबर मिली है कि इस कोरोना से लड़ते लड़ते उनकी मौत हो गई है।

ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी संत की कुंभ में कोरोना संक्रमण से मौत हुई है, मिली जानकरी के अनुसार कपिल देव का 13 अप्रैल को उनका देहांत हो गया था और उनकी मौत की खबर से काफी हलचल भी मच गई है। देश में कोरोना कई राज्यों में कहर बरपा रहा है लेकिन फिर भी हरिद्वार में कोरोना दिशा-निर्देश की धज्जीया उड़ाई जा रही है जिसका परिणाम यह है कि पिछले 72 घंटे में अकेले 1,500 से भी अधिक संक्रमित मामले केवल हरिद्वार के मेला क्षेत्र से ही सामने आए हैं।