लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर बड़ा हादसा, 5 की मौत, कई घायल

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: July 19, 2020
kannouj accident

कन्नौज: रविवार सुबह कन्नौज में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर भीषण सड़क हादसे की खबर आ रही है। हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई है और 18 लोग गंभीर रूप से घायल हुए है। बताया जा रहा है कि अनियंत्रित बस ने कार को टक्कर मार दी, जिसकी वजह से बस और कार दोनों गड्ढे में जा गिरी। बस में करीब 40 से 50 लोग सवार थे।

फ़िलहाल मौके पर राहत बचाव कार्य जारी है। घायलों को नजदीकी अस्पताल और सैफई मेडिकल कॉलेज में एडमिट कराया गया है। बस बिहार के मधुबनी से कामगार और प्रवासी श्रमिकों को लेकर दिल्ली जा रही थी। एक्सप्रेस वे से होकर गुजरते समय कन्नौज के सौरिख के करीब सामने खड़ी एक लग्जरी कार से तेज रफ्तार में टकरा गई और गड्ढे में जा गिरी।

हादसे के बाद बस में सवार लोगों में चीख पुकार मच गई। हादसे की आवाज सुनकर आस-पड़ोस से बड़ी संख्या में लोग पहुंच गए।सौरिख थाना की पुलिस और एक्सप्रेस वे की पेट्रोलिंग टीम भी पहुंच गई। स्थानीय लोगों की मदद से बस में फंसे लोगों को बाहर निकाला गया।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद कन्नौज में एक सड़क दुर्घटना में पांच लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने सभी घायलों के समुचित उपचार करवाने के निर्देश जिलाधिकारी को दिए हैं।