राज की गिरफ्तारी के बाद कंगना ने तोड़ी चुप्पी, कही यह बात

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: July 20, 2021
kangana

मुंबई। राज कुंद्रा को अश्लील फिल्में बनाने और ओटीटी एप्लिकेशन पर अपलोड करने के इल्जाम में मुंबई पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया है। उन्हें सोमवार देर रात पुलिस हिरासत में ले लिया गया था। जिसके बाद उनपर आरोप यह है कि वह पोर्न फिल्में बनाया करते थे और एक एप्लिकेशन की मदद से उन्हें रिलीज किया करते थे। उनकी गिरफ़्तारी के बाद से ही बॉलीवुड इंडस्ट्री में हलचल मच गई है सभी सेलिब्रिटीज अपने रिएक्शन दे रहे है। जहां राखी सावंत, मीका सिंह और पूनम पांडे का रिएक्शन देखने को मिला, वहीं अब कंगना ने इस केस पर अपनी चुप्पी तोड़ी है।

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत आए दिन अपनी पोस्ट के कारण चर्चा में बनी रहती हैं। जिसके चलते अब उन्होंने इस मामले पर अपना रिएक्शन शेयर करते हुए इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने इंडस्ट्री की तुलना गटर से की है। पोस्ट में कंगना ने लिखा, “इसीलिए मैं मूवी इंडस्ट्री को गटर कहती हूं हर चमकने वाली चीज सोना नहीं होती। अपनी अपकमिंग प्रोडक्शन फिल्म टीकू वेड्स शेरू में इस इंडस्ट्री की कई छिपी हुई बातों को मैं खोलने जा रही हूं। हमें इस क्रिएटिव इंडस्ट्री में एक स्ट्रांग वैल्यू सिस्टम की जरूरत है और जाहिर तौर पर कोई ऐसा जो नजर रख सके ”

आपको बता दें कि, कंगना के पहले पूनम पांडे और मीका सिंह ने भी इस मामले में अपनी प्रतिक्रिया सांझा की थी। जहां पूनम ने शिल्पा शेट्टी और उनके बच्चों के प्रति सहानुभूति जताई है। वहीं मीका सिंह ने कहा, “मैं वेट कर रहा हूं कि क्या होगा, जो होगा अच्छा होगा। मुझे उस एप्लीकेशन के बारे में इतनी समझ नहीं है. मैंने एक एप्लीकेशन देखी थी वो सिंपल एप थी। ज्यादा कुछ था नहीं उसमें, तो अच्छे की उम्मीद करें, राज कुंद्रा बेहद ही अच्छे इंसान हैं. देखते हैं क्या सच है और क्या झूठ है ये तो वो खुद ही बता सकते हैं।”