कमलनाथ का पीएम मोदी को पत्र, कहा- पत्रकारों को नि:शुल्‍क कोरोना टीका लगाया जाये

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: January 21, 2021

दिनांक-21-01-2021
पूर्व मुख्‍यमंत्री कमल नाथ ने पत्रकारों और मीडिया संस्‍थानों से जुड़े कर्मियों को कोरोना टीकाकरण अभियान में प्राथमिकता देते हुये उनका नि:शुल्‍क टीकाकरण किये जाने की मांग की है। उन्‍होंने कहा कि मीडिया के साथियों ने कोरोना महामारी के मुश्किल दौर में जो जिम्‍मेदार पत्रकारिता का कर्तव्‍य निभाया है उसका सम्‍मान किया जाना चाहिये। नाथ ने इस संबंध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है।
नाथ ने अपने पत्र में कोरोना महामारी से निपटने के लिये स्‍वदेशी कोरोना वैक्‍सीन विकसित करने में अमूल्‍य योगदान देने वाले भारतीय वैज्ञानिकों को बधाई दी है। उन्‍होंने कोरोना काल में संक्रमण से रोगियों को मुक्‍त कराने में योगदान देने वाले चिकित्‍सकों और उनके सहयोगियों को भी बधाई दी है।

कमलनाथ का पीएम मोदी को पत्र, कहा- पत्रकारों को नि:शुल्‍क कोरोना टीका लगाया जाये
नाथ ने अपने पत्र में कहा कि इसके साथ ही एक वर्ग ऐसा है जिसने मुश्किल से मुश्किल दौर में भी कोरोना संक्रमण की रोकथाम के प्रति लोगों में जागरूकता लाने और समय-समय पर महत्‍वपूर्ण जानकारी लोगों तक पहुंचाने में सामाजिक जिम्‍मेदारी का निर्वहन किया है। उन्‍होंने कहा कि यह वर्ग मीडिया से जुड़ा है। पत्रकार साथियों और उनके संस्‍थान में कार्यरत लोगों ने कोरोना महामारी के दौरान अनवरत काम किया और संक्रमण की रोकथाम में महत्‍वपूर्ण योगदान दिया। इन लोगों ने कोरोना से संबंधित भ्रांतियों को दूर किया और वास्‍तविक स्‍थिति की जानकारी से शासन एवं नागरिकों तक पहुंचाई।
पूर्व मुख्‍यमंत्री ने कहा कि मीडिया के प्रति भी संवेदनशीलता और उनके जज्‍बे का सम्‍मान किया जाना चाहिये। नाथ ने प्रधानमंत्री से अनुरोध किया कि कोरोना टीकाकरण अभियान में जिस तरह अन्‍य लोगों को जोड़ा गया है उसी प्रकार मीडियाकर्मियों को भी प्राथमिकता प्रदान कर उनका नि:शुल्‍क टीकाकरण किया जाये।

नरेन्द्र सलूजा