कमलनाथ ही प्रदेश अध्यक्ष है और वहीं नेता प्रतिपक्ष भी होंगे : उमंग सिंघार

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: June 23, 2020
kamalnath

भोपाल। मध्यप्रदेश में कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष के चयन की कवायद को लेकर पूर्व मंत्री उमंग सिंघार ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि हमारे मुख्यमंत्री कमलनाथ थे प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ हैं सदन में नेता प्रतिपक्ष भी कमलनाथ ही होंगे।

उमंग सिंघार ने यह भी कहा कि सभी विधायकों की इच्छा है कमलनाथ ही बने नेता प्रतिपक्ष। उन्होंने बताया कि हमने किसानों का कर्जा माफ किया अब यह सरकार का काम है किसानों के खाते में पैसे डाले हम ने बजट में प्रावधान किया था। भाजपा सरकार बजट से हटा रही है प्रावधान।

मध्य प्रदेश में हो रहे तो बन तबादलों को लेकर उमंग सिंघार ने कहा कि चुनाव के मद्देनजर प्रदेश में बदले जा रहे हैं आईएएस और आईपीएस अधिकारी। सरकार चुनावी जमावट में लगी है।