दिग्गज राजनेता कल्याण सिंह कोरोना की चपेट में, अस्पताल में भर्ती

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: September 14, 2020

लखनऊ : भारतीय राजनीति के दिग्गज चेहरे और यूपी के पूर्व सीएम कल्याण सिंह को अब कोरोना ने अपनी चपेट में लिया है. इसकी पुष्टि होने के बाद कल्याण सिंह को पीजीआई लखनऊ में भर्ती करवाया गया है. बताया जा रहा है कि उनकी हालत स्थिर है, परेशानी की कोई बात नहीं है.


लखनऊ के माल एवेन्यू में निवास कर रहे पूर्व सीएम को दो दिन से बुखार की शिकायत थी. इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची और उनका सैंपल लिया गया. जहां सोमवार को उनके कोरोना से संक्रमित होने की जानकारी सामने आई. इसके बाद उन्हें उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती करा दिया गया.

कल्याण सिंह संजय गांधी पीजीआई में डॉक्टर्स की टीम की देखरेख में उपचाररत है. उत्तर प्रदेश में कोरोना की बात की जाए तो अब तक प्रदेश में 3 लाख 12 हजार 414 कोरोना केस की पुष्टि हुई है. इनमे स्वस्थ होने वाले लोगों का आंकड़ा 2 लाख 39 हजार 485 है. जबकि अब तक प्रदेश में कोरोना से 4429 लोगों ने अपनी जान गंवाई है.