MP

बाल कांग्रेस के गठन पर बोले कैलाश, राजनीति में बच्चों की कोई आवश्यकता नही है

Author Picture
By Pinal PatidarPublished On: July 7, 2021

मॉडल अस्पताल भूमिपूजन के कार्यक्रम में मीडिया से बात करते हुए कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, दिग्विजय सिंह पर बोले वो नकारात्मक, मोहन भागवत जो बोले वो वसुधैव कुटम्बकम की बात है। दिग्विजय तुष्टिकरण की तरफ जाते है। बाल कांग्रेस के गठन पर कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, राजनीति में बच्चो की कोई आवश्यकता नही है और बच्चो को किसी प्रकार से दबाव डाल कर किसी राजनीतिक दल के लिए प्रेरित करना अच्छी बात नही है। उन्होंने खंडवा चुनाव को लेकर कहा, दो घण्टे में पार्टी निर्णय करेगी मैं इंदौर रहता हूं खंडवा क्यों जाऊंगा।