MP

भोपाल एयरपोर्ट पर सिंधिया का जोरदार स्वागत, कहा- यह जनता की जीत, झुक कर नमन करता हूं

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: November 19, 2020

भोपाल : भारतीय जनता पार्टी के राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया आज भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट पर पहुंचे. इस दौरान उनके साथ केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर भी मौजूद थे. दोनों ही दिग्गजों का कार्यकर्ताओं ने इस दौरान जमकर स्वागत किया. वहीं सिंधिया कार्यकर्ताओं से मिलते हुए नज़र आए. इस दौरान भाजपा सांसद ने कहा कि, मध्य प्रदेश उपचुनाव में जीत का श्रेय मैं यहां की जनता को देना चाहता हूं और उन्हें झुक कर नमन करता हूं. साथ ही संधिया ने उपचुनाव में मिली भाजपा की जीत का श्रेय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को भी दिया.

सिंधिया ने इस दौरान शिवराज मंत्रीमंडल के विस्तार को लेकर कहा कि, इसका फ़ैसला सीएम शिवराज सिंह चौहान द्वारा सही समय पर लिया जाएगा. टिकाऊ VS बिकाऊ को लेकर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि
जनता ने इसका जवाब कांग्रेस को दिया है. वहीं सांसद ने हारे मंत्रियों के इस्तीफे पर कहा कि सीएम शिवराज सिंह से से हारे हुए मंत्रियों के बाजरे में बातचीत हो चुकी है.

भोपाल एयरपोर्ट पर सिंधिया का जोरदार स्वागत, कहा- यह जनता की जीत, झुक कर नमन करता हूं

ज्योतिरादत्य सिंधिया ने निगम मंडल में हारे हुए मंत्रियों को एडजस्ट करने पर कहा कि, यह संगठन तय करेगा. जिसने मेहनत की है उसे पार्टी हमेशा आगे करती है. वहीं भारतीय जनता पार्टी में भीतरी घात पर सिंधिया ने अपने बयान में कहा कि हम सही समय पर हम हारी हुई सीटों की समीक्षा करेंगे.