नड्डा ने बताया ट्रंप की हार का कारण, पीएम मोदी की तारीफ़ में दिया ऐसा बयान

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: December 6, 2020

हरिद्वार : भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा इन दिनों अपने 4 दिवसीय हरिद्वार दौरे पर हैं. शुक्रवार को जेपी नड्डा ने अपनी 120 दिवसीय देशव्यापी यात्रा की शुरुआत हरिद्वार से की है और कल उनके हरिद्वार दौरे का अंतिम दिन है. इससे पहले हरिद्वारा में नड्डा ने कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर बात की. उन्होंने डोनाल्ड ट्रंप की अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में हार और कोरोना विषय पर भी अपनी बात रखी. साथ ही भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा ने पीएम मोदी के कोरोना को लेकर किए गए गए कार्यों की सराहना भी ली है.

भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने डोनाल्ड ट्रंप की हार का कारण बताते हुए कहा है कि ट्रंप अपने गलत कोरोना प्रबंध के चलते हारे हैं. उनका मानना है कि उन्होंने कोरोना को लेकर अमेरिका में सही कदम नहीं उठाए और इसका खामियाजा उन्हें अपना राष्ट्रपति पद खोकर उठाना पड़ा. साथ ही पीएम मोदी की तारीफ़ में जेपी नड्डा ने कहा कि पीएम मोदी ने समय से लॉकडाउन करने का साहसिक फैसला लिया और देश को इसके अच्छे परिणाम मिलें.

नड्डा ने कहा कि अमेरिका अब भी टर्म के गलत निर्णयों के चलते स्वास्थ्य बनाम अर्थव्यवस्था के मुद्दे पर अनिर्णायक बना हुआ है. आगे उन्होंने कहा कि हमें बार-बार भारत की जनता आशीर्वाद दे रही है. हालिया बिहार चुनाव पर बोलते हुए जेपी नड्डा ने कहा कि हम बिहार का चुनाव मिलजुलकर लड़े, लेकिन सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट 67% बिहार में भाजपा का रहा. हमने 110 में से करीब 20 फीसदी वोट पाकर बिहार विधानसभा चुनाव में 74 सीटों पर जीत हासिल की.