LJP का BJP को अल्टीमेटम, चिराग बोले- जल्द सीट शेयरिंग पर हो फैसला, वरना…’

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: September 29, 2020

नई दिल्ली : बिहार विधानसभा चुनाव की तारीख़ों का ऐलान होने के बाद से सियासी गलियारों और पार्टियों के बीच हलचलें तेज हो पड़ी है. लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने बीती रात भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से चुनाव के सिलसिले में चर्चा की. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक़, चिराग ने जेपी नड्डा से चुनाव को लेकर सीट शेयरिंग के मसले पर बात की है. बताया जा रहा है कि लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) के अध्यक्ष ने नड्डा से कहा है कि, सीट शेयरिंग को लेकर निर्णय जल्द लिया जाए नहीं तो फिर लोक जनशक्ति पार्टी 143 विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े करेगी.

शाह को चिट्ठी लिख चुके हैं पासवान

बता दें कि पिछले दिनों चिराग द्वारा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को सीटों के संबंध में एक चिट्ठी लिखी गई थी. जिसमें चिराग ने मांग की थी कि 42 सीटें उनकी पार्टी को मिलें, जबकि अब भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा से मुलाक़ात के दौरान भी चिराग पासवान ने यहीं मांग रखी है.

2015 में 2 सीट जीत सकी थी LJP

बता दें कि 2015 के विधानसभा चुनाव में लोक जनशक्ति पार्टी ने 42 सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े किए थे, हालांकि पार्टी को 42 सीटों में से 40 सीटों पर हार का सामना करना पड़ा था. अपनी साख बचाने के लिए पार्टी महज 2 सीटों पर विजय पाने में कामयाब रही थी.