जेपी गोस्वामी ने जीती राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: October 27, 2021

इंदौर। प्रदेश की बिजली कंपनियों के खिलाड़ियों की राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता 97 किमी ग्राम वर्ग में विरसिंहपुर पावर प्लांट के जेपी गोस्वामी ने जीत ली है। उन्होंने बुधवार को इंदौर के मल्हाराश्रम स्कूल के कुश्ती एरीना में हुई प्रतियोगिता में जबलपुर के गोविंद पटेल को पराजित किया। 85 से 97 किलो ग्राम वर्ग में संतोष द्विवेदी जबलपुर , 75 से 84 किलो वर्ग में मानवेंद्र पटेल सागर, 71 से 74 किलो ग्राम वर्ग में शंकर ठाकरे जबलपुर विजेता रहे। प्रतियोगिता के अवसर पर मप्रपक्षेविविकं के मुख्य महाप्रबंधक श्री रिंकेश कुमार वैश्य, कार्यपालक निदेशक श्री गजरा मेहता, मुख्य अभियंता श्री पुनीत दुबे, श्री आरएस खत्री अतिथि रूप में उपस्थित थे। संचालन मुदित उपाध्याय ने किया।
आभार माना मनोज राणा ने। आयोजिन समिति से जुड़े राजेश विजयवर्गीय ने बताया कि मप्रपक्षेविविकं के प्रबंध निदेशक श्री अमित तोमर के निर्देशन में खिलाड़ी पहलवानों के लिए आवास, भोजन, परिवहन की व्यवस्थाएं जुटाई गई थी।