भांजी से छेड़छाड़ कर रहे गुंडों को रोकने पत्रकार विक्रम जोशी की निर्मम हत्या

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: July 22, 2020
vikram joshi

जयशंकर गुप्त


अत्यंत दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण. उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में बदमाशों ने पत्रकार विक्रम जोशी की गोली मारकर हत्या कर दी क्योंकि उन्होंने उनके खिलाफ अपनी भांजी से छेड़खानी की पुलिस में शिकायत की थी। पुलिस ने शिकायत को गंभीरता नहीं लिया. लेकिन बदमाशों को शिकायत का पता मिल गया। सोमवार, 20 जुलाई को बदमाशों ने उनके साथ सरे राह मार पिटाई के बाद सिर में गोली मार दी थी। आज उनके निधन की सूचना मिली। पुलिस ने उनकी शिकायत को गंभीरता से लेकर बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई की होती तो शायद जोशी की जान नहीं जाती। यूपी में अपराधियों और पुलिस का मनोबल इतना क्यों बढ़ा है! जंगलराज!