J&K: आतंकवादी ने पुलिस अधिकारी को मारी गोली, घटना CCTV में कैद

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: September 12, 2021

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में आतंकियों की हरकतों में पूर्णविराम नहीं लग रहा है। इसी कड़ी में आज जम्मू कश्मीर के पुराने श्रीनगर शहर के खानयार इलाके में एक आतंकवादी ने जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक प्रोबेशनरी सब-इंस्पेक्टर की गोली मारकर हत्या कर दी। यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। वहीं, CCTV फुटेज के अनुसार, आतंकवादी ने अर्शीद अहमद पर पीछे से कम-से-कम दो बार गोली चलाई और उसे घायल कर दिया। उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के रहने वाले अहमद को तुरंत सौरा के एसकेआईएमएस अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया।

ALSO READ: गुजरात: कल 2 बजे भूपेंद्र पटेल लेंगे CM पद की शपथ

साथ ही अधिकारियों ने बताया कि घटना खानयार के एक बाजार में दोपहर करीब 1.35 बजे हुई। इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और हमलावरों को पकड़ने के लिए तलाश जारी है। इस बीच, पुलिस अधिकारी अर्शीद अशरफ को पुलिस और सीआरपीएफ अधिकारियों ने एक पुष्पांजलि समारोह में श्रद्धांजलि अर्पित की।