J&K: बारामूला में आतंकी हमला, चार जवान शहीद

Akanksha
Published on:

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में आतंकी लगातार सुरक्षाबलों को निशाना बना रहे है। बारामूला और कुलगाम जिले में हुए आतंकी हमले में देश के चार बहादुर जवान शहीद हो गए हैं। हालांकि, इस हमले में जवाब में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को भी ढेर कर दिया है। मारे गए आतंकियों में उनका एक कमांडर भी शामिल है।

आतंक्यों ने पुलवामा जिले के क्रेइरी इलाके में सुरक्षाबलों पर हमला किया था। उसके बाद उन्होंने कुलगाम के नेहमा इलाके में स्थित सीआरपीएफ कैंप पर हमला किया। जम्मू-कश्मीर में एक दिन में आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर दो हमले किए। इसमें अब तक दो जवान शहीद हो गए वहीं कुलगाम हमले में घायल एक सुरक्षाकर्मी खतरे से बाहर बताया जा रहा है।

वहीं इससे पहले दिन में आतंकियों ने बारामूला जिले के क्रेइरी इलाके में सीआरपीएफ नाका पार्टी पर हमला कर दिया था। जिसमें अब तक 4 जवान शहीद हो गए जबकि 2 आतंकियों को सुरक्षा बलों ने मौत के घाट उतार दिया। सीआरपीएफ कैंप पर हमले के बाद पूरे इलाके को घेर लिया गया और आतंकियों की तलाश की जा रही है।