J&K: बढ़ रही आतंक की खबरें, पुलिस पार्टी पर हमला, एक पुलिसकर्मी शहीद

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: August 7, 2021

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर में आतंक की एक बार फिर से खबर बढ़ती दिख रही है। जिसके चलते अब जम्मू कश्मीर के कुलगाम में शनिवार की शाम आतंकियों ने पुलिस पार्टी पर हमला कर दिया। आतंकियों के इस हमले में एक पुलिसकर्मी वीरगति को प्राप्त हुआ। पुलिस पार्टी पर आतंकी हमले के बाद सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है।

वहीं मिली जानकारी के अनुसार, ये हमला कुलगाम के पोम्बई इलाके में हुआ। बताया जा रहा है कि शनिवार की शाम डीएच पुरा थाने के एक नाका पर तैनात पुलिसकर्मियों पर संदिग्ध उग्रवादियों ने फायर झोंक दिया। आतंकियों के इस हमले में एक पुलिसकर्मी शहीद हो गया साथ ही दो पुलिसकर्मी घायल भी हुए हैं। जिसके बाद उन कर्मियों को उपचार के लिए कुलगाम जिला अस्पताल भेजा गया है। जानकारी के मुताबिक यह हमला शाम करीब 7.25 बजे हुआ।

पुलिस पार्टी पर हमले के बाद आतंकी आसपास घने बाग का फायदा उठाकर मौके से भागने में सफल रहे। इस हमले के बाद सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर सघन सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। उल्लेखनीय है कि, पुलिस पार्टी पर इस आतंकी हमले से शनिवार की सुबह ही सुरक्षाबलों की बडगाम में आतंकियों से मुठभेड़ हुई थी। सुबह-सुबह हुई इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया था जबकि एक आतंकी जिंदा भी पकड़ा गया था।

सुरक्षाबलों ने दूसरे आतंकी को जिंदा दबोच लिया था। साथ ही मारे गए आतंकी के पास से एके-47 और पिस्टल बरामद किया गया था।