J&K: इजरायल के खिलाफ प्रदर्शन पर उतरे लोग, 20 गिरफ्तार

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: May 16, 2021
ahamdabad police farewell to migrant labours

इजरायल और हमास के बीच जंग अब भी जारी है. दुनियाभर के देश इस जंग को लेकर काफी निंदा कर रहे हैं. इसी बीच जम्मू-कश्मीर में इस जंग के खिलाफ उठती आवाज देखने को मिल रही है जहां फिलीस्तीन के समर्थन में प्रदर्शन कर रहे लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

श्रीनगर पुलिस ने अपने एक बयान में कहा है कि “विरोध प्रदर्शन कर रहे करीब 20 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. डीएम एक्ट की धारा 51 के तहत कोरोना कर्फ्यू के उल्लंघन के आरोप में 20 लोगों को गिरफ्तार किया है.”

J&K: इजरायल के खिलाफ प्रदर्शन पर उतरे लोग, 20 गिरफ्तार

पुलिस ने आगे बताया कि “श्रीनगर में शुक्रवार को फिलीस्तीन मुद्दे पर दो विरोध प्रदर्शन हुए, विरोध प्रदर्शन के दौरान की गई वीडियोग्राफी के आधार पर इनकी पहचान की गई है. फिलीस्तीन के संबंध में संवेदनशील सूचनाएं पोस्ट कर घाटी में शांति भंग करने की कोशिश करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. ”

पुलिस ने बताया कि “जम्मू-कश्मीर पुलिस उन सोशल मीडिया यूजर्स के खिलाफ कार्रवाई करेगी जो ‘फिलीस्तीन की दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति का फायदा उठाकर कश्मीर घाटी में सार्वजनिक शांति और व्यवस्था को बिगाड़ने’ की कोशिश करेंगे. ”