J&K: नेशनल कॉन्फ्रेंस को लगा झटका, पार्टी अध्यक्ष ने दिया इस्तीफा

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: October 10, 2021

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में नेशनल कांफ्रेंस (नेकां) को आगामी विधानसभा चुनावों से पहले ही एक बड़ा झटका लगा है। आपको बता दें कि, जम्मू संभाग में पार्टी के अध्यक्ष देवेंद्र सिंह राणा ने अपनी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। गौरतलब है कि देवेंद्र सिंह राणा नेशनल कांफ्रेंस के कद्दावर नेताओं में गिने जाते हैं। वहीं इसके साथ ही पूर्व मंत्री सुरजीत सिंह सलाथिया ने भी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दिया है।

ALSO READ: Reliance ने 5792 करोड़ रुपये में REC सोलर होल्डिंग्स को खरीदा

वहीं इमरान नबी डार, प्रवक्ता नेकां, ने कहा कि पार्टी मुखिया फारूक अब्दुल्ला ने सलाथिया और राणा के इस्तीफे प्राप्त और स्वीकार कर लिए हैं। बता दें कि, पार्टी महासचिव हाजी अली मोहम्मद सागर ने आगामी 16 अक्टूबर को होने वाले जम्मू और कश्मीर के लिए प्रांतीय अध्यक्षों के चुनाव के संबंध में अधिसूचना जारी की है। साथ ही वरिष्ठ नेता चौधरी मोहम्मद रमजान, अली मोहम्मद डार को कश्मीर संभाग और शेख मुस्तफा कमाल, अनिल धर को जम्मू संभाग के लिए चुनाव अधिकारी नामित किया गया है।

बता दें कि बीते कुछ दिनों से देवेंद्र सिंह राणा के बदले स्वर काफी चर्चा का विषय बने हुए थे। इसी कड़ी में संभागीय अध्यक्ष देवेंद्र सिंह राणा ने बीते बुधवार को पार्टी अध्यक्ष डॉ फारूक अब्दुल्ला व उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला से मुलाकात भी की थी। यह मुलाकात लगभग दो घंटे चली और बैठक में विभिन्न मुद्दों के साथ पार्टी छोड़ने की अटकलों पर बातचीत भी हुई। जिसके बाद राणा ने कहा कि अब जम्मू के हितों से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। जम्मू के लोग विकास, रोजगार व सुशासन में बिना किसी क्षेत्र को दबाए हुए समान अधिकार चाहते हैं और इसके लिए दबना भी नहीं चाहते हैं।