MP

सितंबर में होगी JEE-NEET की परीक्षाएं, तारीखों का हुआ ऐलान

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: July 4, 2020

नई दिल्ली- कोरोना काल में जहाँ 10वीं, 12वीं और फाइनल ईयर की परीक्षाये रद्द कर दी है तो वही केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने JEE और NEET की परीक्षाओ को लेकर ऐलान किया। उनका कहना है कि इन दोनों परीक्षाओ को फ़िलहाल स्थगित कर दिया गया है। छात्रों की सुरक्षा को देखते हुए ये कदम उठाये गए है। साथ ही केंद्रीय मंत्री ने JEE और NEET परीक्षाओ की अगली तारीख का भी ऐलान कर दिया है। उन्होंने बताया कि जेईई मेन की परीक्षाये 1 से 6 सितंबर के बीच होगी और NEET की परीक्षा के लिए 13 सितम्बर को निश्चित किया गया है।
रमेश पोखरियाल ने वीडियो मैसेज के माध्यम से बताया कि छात्रों को जेईई एडवांस की तारीख को ले कर के भी जिज्ञासा है। साथ ही कहा कि जेईई एडवांस की परीक्षा 27 सितंबर 2020 को होगी। साथ ही कहा कि पूरी ताकत और मस्ती के साथ इन परीक्षाओं को दे। छात्रों की सुरक्षा हमारे लिये काफी जरुरी है।