बदायूं हत्याकांड का दूसरा आरोेपी जावेद गिरफ्तार, UP पुलिस ने 25 हजार रुपए का रखा था इनाम

Author Picture
By Meghraj ChouhanPublished On: March 21, 2024

उत्तर प्रदेश के बदायू में 2 बच्चों के हत्या के आरोप में फरार चल रहा आरोपी जावेद को गिरफ्तार कर लिया है। यूपी पुलिस ने आरोपी जावेद को बरेली के बरादरी थाने से गिरफ्तार किया है। इससे पहले आरोपी साजिद पुलिस एनकाउंटर में मारा भी जा चुका है। लेकिन अभी तक कत्ल का मोटिव एक पहेली बना हुआ हैण् अब तक ये साफ नहीं हुआ है कि आखिर साजिद ने विनोद और संगीता के दो मासूम बच्चों की गला रेत कर जान क्यों ले ली।

गौरतलब है कि मंगलवार की रात बदायूं के बाबा कॉलोनी स्थित विनोद के घर में हत्या की सनसनीखेज वारदात हुई। इस मामले में आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 452, 302 और 307 के तहत केस दर्ज किया गया है।मृतक बच्चों के पिता अनुसार साजिद और जावेद उसके घर पहुंचे।साजिद घर के अंदर चला गयाए जबकि जावेद बाइक लेकर बाहर ही खड़ा था।

बदायूं हत्याकांड का दूसरा आरोेपी जावेद गिरफ्तार, UP पुलिस ने 25 हजार रुपए का रखा था इनाम

घर में पहुंचने के बाद साजिद ने विनोद की पत्नी संगीता से अपनी पत्नी सना की बीमारी का बहाना बनाकर पांच हजार रुपए उधार भी मांगेण् अभी संगीता चाय लेकर आती उससे पहले वो घर की छत पर पहुंच गया, जहां विनोद के खेल रहे थे, इसके बाद दो बच्चों पर जानलेवा हमला कर दियाण् इसमें 12 वर्षीय आयुष और 8 वर्षीय अहान की मौत हो गई।