जम्मू कश्मीर : सेना की हुई बड़ी जीत,दो आतंकियों ने डाले हथियार

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: October 22, 2020

जम्मू जम्मू-कश्मीर के सोपोर में आज दो नए भर्ती आतंकियों ने जवानो के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है। राज्य पुलिस के आईजी विजय कुमार ने बयान देते हुए बतया कि आज 2 नए आतंकियों ने सरेंडर कर दिया है। उन्होंने बताया कि यह आत्मसमर्पण आतंकियों के परिवार को लाने के बाद हुआ सफल हुआ है।

गौरतलब है कि उत्तरी कश्मीर के सोपोर के तुज्जर इलाके में आतंकवादियों के होने की खबर हमको मिली थी। इस पर कार्यवाही करते हुए जवानो ने इस एरिया में सर्च ऑपरेशन चलाया था। और इसी बीच तंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। बाद में जवानो के आतंकियों के परिवार को एनकाउंटर साइट पर ले आए और परिवार जनों के बोलने पर दोनों आतंकियों ने आत्मसमर्पण कर दिया।

कश्मीर पुलिस के आईजी विजय कुमार ने बताया कि हम परिवार और आतंकियों को बधाई देते हैं और मुख्यधारा में लौटने की अपील करते हैं। बताया जा रहा है की यह दोनों ड़के हाल ही में आतंकी संगठन अल बदर में शामिल हुए थे। और जम्मूकश्मीर की पुलिस इससे बड़ी कामयाबी मान रही है।