जम्मू-कश्मीर में नदियों का तांडव, वीडियो देख कांप उठेंगे आप

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: August 28, 2020
jammu kashmir rain

 

श्रीनगर: देशभर के अलग-अलग हिस्सों से बारिश की अलग-अलग तस्वीरें सामने आ रही है। कही से उफनती नदियों और बाढ़ की तस्वीरें आ रही है, तो कही रिमझिम बारिश से मौसम सुहाना बना हुआ है। जम्मू-कश्मीर में लगातार हो रही बारिश से कई इलाके और सड़कें पानी से लबालब भर गई है।

लगातार हो रही बारिश से आलम ये है कि नदियों में भी उफान आ रहा है. राज्य की कई नदियां और डैम ज्यादा पानी होने के कारण ये ऊपर की ओर बहना शुरू हो गई हैं। वर्तमान में जम्मू कश्मीर की नदियों और डैम की हालात क्या है इसका एक वीडियो सामने आया है।

इस वीडियो में डैम के पानी को खतरनाक तरीके से ऊपर की ओर जाते हुए देखा जा सकता है। न्यूज एजेंसी ANI द्वारा इस वीडियो को शेयर किए जाने के बाद ये तेजी से वायरल हो रहा है। लोग इस वीडियो को देखने के बाद कई तरह के रिएक्शन दे रहे हैं। कुछ लोगों का कहना है कि 2020 में इतना कुछ हुआ है कहीं धरती के स्वर्ग में होने वाली बारिश और ये तस्वीरें किसी और घटना की कहानी न लिख दें।

जम्मू के सिंचाई और बाढ़ नियंत्रण विभाग में अधीक्षक अभियंता सुमित पुरी ने कहा, वर्तमान में स्थिति नियंत्रण में है। हालांकि बारिश के कारण पूरे जम्मू क्षेत्र में मुख्य नदियों का जलस्तर बढ़ रहा है। फिलहाल बाढ़ का कोई खतरा नहीं है।