जम्मू कश्मीर : पकिस्तान से आये आतंकवादी, नगरोटा मुठभेड़ के दौरान फेके 20 ग्रेनेड

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: November 19, 2020

जम्मू कश्मीर में हुए आतंकी हमले पर जम्मू पुलिस के डीजीपी दिलबाग सिंह ने अपना बयान जारी किया है। जम्मू के नगरोटा के पास बने चेकिंग नाके पर गुरुवार की अल सुबह 5 बजे के करीब सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई। जिस में जवानों द्वारा 4 आतंकवादियों को मार गिराया गया। इस मुठभेड़ में सिपाही घायल हुआ है जिसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

जम्मू कश्मीर पुलिस के डीजीपी दिलबाग सिंह ने बताया कि “पाकिस्तान से घुसपैठ करके ही ये आतंकी पिछली रात आए थे। नगरोटा के पास इन्हें रुकने के लिए कहा गया तो उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी। आतंकी कश्मीर में बड़ी आतंकी करवाई की फिराक में थे. ये आतंकी ट्रक पर छुपे हैं। आतंकियों ने करीब 20 ग्रेनेड सुरक्षा बलों पर अब तक फेंके हैं। ”

आत्मसमर्पण के लिए दिया था समय
दिलबाग सिंह ने आगे अपने बयान में कहा कि आतंकियों को आत्मसमर्पण करने के लिए काफी समय दिया गया था लेकिन साढ़े तीन घंटे तक आतंकियों ने फायरिंग की तो हमे एक्शन लेना पड़ा। ये आतंकी डीडीसी के चुनाव को डिस्टर्ब करने के लिए आए हैं।’

ट्रक के अंदर एक बड़े होल में छिपे थे आतंकी
प्राप्त जानकारी के अनुसार इस आंतकियों के समूह ने कुछ दिन पहले भी अन्तर्राष्ट्रीय सीमा पार करके भारत में घुसने की नाकाम कोशिश की थी। यह आतंकी ट्रक ने अंदर 1 बड़े होल में छुपे हुए थे और कश्मीर घाटी की ओर जा रहे थे।

जनवरी के बाद यह पहली मुठभेड़
बता दे की यह सेना का इस साल का दूसरा बड़ा ऑपरेशन है। इससे पहले भी जवानों ने जनवरी माह में राजमार्ग पर 3 आतंकवादियों को मार गिराया था। उन्होंने भी इसी तरह एक ट्रक के अंदर छुपकर जाने का तरीका अपनाया था।