जम्मू-कश्मीर : उपराज्यपाल ने किया आर्थिक पैकेज का ऐलान, बिजली-पानी के लिए अब…

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: September 19, 2020

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है। जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने राज्य के लोगों के लिए कई बड़े और अहम फैसले लिए हैं। शनिवार को मनोज सिन्हा ने जम्मू-कश्मीर के कारोबारियों के लिए 1,350 करोड़ रुपये के आर्थिक पैकेज का ऐलान किया है।

यहीं नहीं आम जनता के लिए भी मनोज सिंहा ने पैकेज का ऐलान किया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मनोज सिंहा ने एक साल तक पानी और बिजल बिल का 50 फीसदी माफ किए जाने का ऐलान किया है। इस पर मनोज सिन्हा ने कहा कि मुझे आर्थिक कठिनाइयों का सामना कर रहे राज्य के कारोबारियों के लिए 1,350 करोड़ रुपये के आर्थिक पैकेज की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है।

यह कारोबारियों को सुविधा देने के लिए आत्मनिर्भर भारत और अन्य उपायों के लाभों के अतिरिक्त है। आर्थिक पैकेज के अनुसार यहां बिजली-पानी के बिलों पर एक साल तक 50 प्रतिशत छूट दी गई है।

इसके अलावा जम्मू-कश्मीर में सभी कर्जधारकों के मामले में मार्च 2021 तक स्टैंप ड्यूटी में छूट दी गई है। रोजगार को लेकर सिन्हा ने कहा कि मौजूदा वित्तीय वर्ष में छह महीने के लिए बिना किसी शर्त के कारोबारी समुदाय में से प्रत्येक उधारकर्ता को 5 फीसदी ब्याज देने का फैसला किया है। इस कदम से राज्य में रोजगार पैदा करने में मदद मिलेगी।