जम्मू-कश्मीर : सुरक्षाबलों की बड़ी कामयाबी, लश्कर ए तैयबा का कमांडर ढेर

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: August 20, 2020
encounter nin jammu kashmir

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर की सीमाओं पर अब भी आतंकियों की नापाक हरकते जारी है। एक बार फिर आतंकियों ने सुरक्षाबलों को निशाना बनाया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार शोपियां और हंदवाड़ा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई। जिसमें सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है।

बताया जा रहा है कि हंदवाड़ा के गनिपुर क्रालगंद इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच बुधवार को हुई मुठभेड़ में लश्कर कमांडर समेत दो आतंकी मारे गए हैं। हंदवाड़ा के एसएसपी ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया है कि बुधवार को हुई मुठभेड़ में दो आतंकी मारे गए हैं। ये दोनों आतंकी लश्कर ए तैयबा से थे।

इसके अलावा मारे गए आतंकी की पहचान के तौर पर बताया गया है कि इस मुठभेड़ में लश्कर ए तैयबा का कमांडर नसीर उद्दीन लोन मारा गया है। अधिकारी के मुताबिक आतंकी नसीर उद्दीन ही 18 अप्रैल को सोपोर में तीन सीआरपीएफ जवानों और 4 मई को हंदवाड़ा में 3 सीआरपीएफ जवानों की हत्या में शामिल था। इसके अलावा उन्होंने बताया कि मुठभेड़ के बाद सुरक्षाबलों को इलाके से 2 एके राइफल समेत युद्ध जैसी सामग्री बरामद हुई है।