श्रीनगर: पेट्रोलिंग टीम पर हमला, मुठभेड़ में तीन आतंकी ढेर, एक जवान शहीद

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: August 30, 2020

 

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में आतंकियों ने शनिवार देर रात स्थानीय पुलिस और CRPF की पेट्रोलिंग टीम पर हमला कर दिया। हमले के बाद आतंकियों और सुरक्षाबलों की मुठभेड़ शुरू हो गई, जिसमें औरक्षबलों ने तीन आतंकियों को ढेर कर दिया। मुठभेड़ में जम्मू कश्मीर पुलिस का एक असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर भी शहीद हो गए हैं।

मुठभेड़ श्रीनगर के पंथ चौक इलाके में हुई। एक पुलिस अधिकारी ने इस संबंध में बताया कि मारे गए आतंकियों के शव बरामद कर लिए गए हैं।आतंकियों के पास से हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए हैं। अधिकारी के मुताबिक मुठभेड़ खत्म हो गई है। सभी तीन आतंकियों को मार गिराया गया है। फिलहाल आतंकियों की पहचान नहीं हो सकी है।

बताया जाता है कि 29-30 अगस्त की देर रात तीन आतंकियों ने जम्मू कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम पर हमला कर दिया था। ये आतंकी बाइक पर सवार होकर आए थे। गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर में सैन्य बल आतंकियों के खिलाफ अभियान चला रहे हैं। प्रदेश के किसी न किसी इलाके से हर दिन मुठभेड़ की खबरें आ रही हैं।