शशि दादा के निधन पर जैकी श्रॉफ ने जताया दुःख, पोस्ट में लिखी ये बात

Author Picture
By Rishabh JogiPublished On: May 19, 2021

बॉलीवुड में आज भी कई ऐसे कलाकार है जिनके साथ उनके शुरूआती करियर से अभी तक उनके ख़ास लोग उनके साथ है, ऐसे में कई एक्टर्स के साथ उनके ड्राइवर्स आज भी सालों से उनके साथ है तो कही किसी एक्टर के साथ उनके मेक अप आर्टिस्ट आज भी उनके साथ इसलिए है क्योंकि इन सभी का एक्टर्स के साथ एक अलग बॉन्ड सा बन चूका है, ऐसे ही एक मशहूर अभिनेता जैकी श्रॉफ के मेकअप आर्टिस्ट शशि सतम भी है जिनका निधन हो गया है और इस बात से खुद एक्टर जैकी ने भी दुःख जताया है।

बता दें कि जैकी श्रॉफ के साथ शशि दादा आज से नहीं बल्कि 37 वर्षों से उनके साथ है और आज उनके निधन की खबर से जैकी खुद बेहद दुखी है और उन्होंने अपने इस दुःख को सोशल मीडया पर दोनों की साथ में एक तस्वीर शेयर किया है।

जैकी श्रॉफ ने ट्वीट पर एक पोस्ट करते हुए अपना दुःख व्यक्त किया है, उन्होंने ट्वीटर पर एक पोस्ट करते हुए लिखा है कि ‘शशि दादा हमेशा हमारे दिल के एक कोने में रहेंगे। 37 वर्षों से मेरा मेकअप कर रहे शशि दादा का निधन हो गया है।’ एक्टर के इस ट्वीट पर कई अन्य स्टार्स के भी कमैंट्स आ रहे है, और उनका ये ट्वीट काफी वायरल भी हो रहा है। इतना ही नहीं एक्टर की पत्नी ने भी शशि दादा की फोटो शेयर करते हुए दुःख जताया है।