J-K: बांदीपोरा में फिर हुआ आतंकी हमला, गोलीबारी में दो पुलिसकर्मी शहीद

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: December 10, 2021
jammu-kshmir

श्रीनगर। भारत के ताज यानी जम्‍मू-कश्‍मीर में एक बार आतंकियों की नापाक हरकत सामने आई है। इस बार आतंकियों ने पुलिस पार्टी को निशाना बनाया। बता दें कि, इस आतंकी हमले में दो पुलिसवाले शहीद हो गए। आतंकी हमला उत्‍तरी कश्‍मीर के बांदीपोरा के गुलशन चौक इलाके में आज दोपहर में हुआ। इस बारे में कश्‍मीर पुलिस के इंस्‍पेक्‍टर जनरल विजय कुमार ने इस हमले की पुष्टि की। उन्‍होंने कहा कि, आतंकी वारदात में दो पुलिस वालों को गोलियां लगी। जो बाद में शहीद हो गए। उनकी पहचान मोहम्‍मद सुल्‍तान और फयाज अहमद के तौर पर हुई है।

ALSO READ: लंबित प्रकरणों के अच्छे दिन: राष्ट्रीय लोक अदालत में राजीनामा के आधार पर निकाला जाएगा हल

आतंकी हमले के बाद घायल पुलिसकर्मियों को पास के एक अस्‍पताल में भर्ती किया गया था। बता दें कि, इस आतंकी हमला के बाद पूरे इलाके को घेर लिया गया। इलाके में सर्च ऑपरेशन तेजी से चल रहा है हालांकि ये हमला किसने किया, आतंकी वारदात को कितने लोगों ने अंजाम दिया इस बारे में पूरी जानकारी सामने नहीं आई है।