शहीद रैली में हुई जमकर बारिश फिर भी अखिलेश ने भीगते हुए दिया भाषण, ममता ने भी नहीं छोड़ा मंच

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: July 21, 2024

आज कोलकाता में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस (TMC) की अध्यक्ष ममता बनर्जी ने शहीद रैली का आयोजन किया था। अखिलेश यादव भी इस दौरान मता के साथ मंच पर नजर आए। बारिश के दौरान सत्तारूढ़ दल पर ममता और अखिलेश ने खूब निशाना साधा।

आज पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में सियासी मेला लगा था। एक साथ मंच पर राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव मंच पर नजर आए। कोलकाता के एस्प्लेनेड में दोनों दिग्गज नेताओं ने शहीद दिवस रैली की। बेशक यह मौका शहीद दिवस का था मगर ममता और अखिलेश ने इसे राजनीतिक रंग दे दिया। सत्तारूढ़ दल पर दोनों ने जमकर निशाना साधा। इतना ही नहीं ममता ने तो अखिलेश से मुलाकात के बाद उनकी पीठ थपथपाई और अपने अंदाज़ में अखिलेश से कहा की उन्होंने यूपी में खेला कर दिया। इस दौरान वहां जमकर बारिश हुई मगर फिर भी दोनों नेताओं ने मंच नहीं छोड़ा वे भाषण देते रहे देते रहे।